गुरुकुल के छात्रों के लिए गूगल क्लाउड प्लेटफार्म सर्टिफिकेशन क्रेश कोर्स का आयोजन 

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय में गूगल की ओर से डवलपर्स स्टूडेन्ट क्लब स्थापित किया गया था। जिसके अंतर्गत गूगल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ क्रेश कोर्स चलाये जाते रहते हैं। इसी क्रम में गूगल क्लाउड प्लेटफार्म सर्टिफिकेशन के क्रेश कोर्स का आयोजन किया गया। यह एक माह का कोर्स था जिसमें संकाय के 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग लिया। गूगल की ओर से कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र अम्रतांशु को डवलपर्स स्टूडेन्ट क्लब का स्टूडेन्ट पाइंट आफ कानटेक्ट नियुक्त किया गया है।

सभी छात्रों में से 11 छात्र अगले चरण हेतु चयनित किये गये। गूगल की ओर सभी चयनित छात्रों का पुरुस्कार में जैकेट एवं अन्य उपहार की वस्तुऐं प्रदान की गयी। मंच का संचालन कर रहे कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष ने छात्रों के मेन्टर के रूप में कार्य किया तथा क्लाउड प्लेटफार्म की बारिकियों से छात्रों को अवगत कराया संकायाध्यक्ष डा0 पंकज मदान ने आज के दौर में क्लाउड प्लेटफार्म की उपयोगिता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इसे छात्रों के प्लेसमेंट हेतु एक अच्छी पहल बताया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो- रूपकिशोर शास्त्री एवं कुलसचिव प्रो० दिनेश कुमार भटट् ने उल्लेख्य कोर्स में चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी तथा अन्य छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोतसाहित किया। इस अवसर पर डा0 मुरली मनोहर तिवारी, डा0 विपुल शर्मा, डा0 विवेक गोयल, डा0 देवेन्द्र कुमार, संजीव लाम्भा, नमित खण्डूजा, निशान्त कुमार, सुयश भारद्वाज, सुमित बंसल, आगम गोयल, अमन त्यागी, डॉ॰ धर्मेंद्र बलियान,  देवानन्द जोशी, श्याम कुमार कश्यप, अपूर्व कौशिक, नरेन्द्र मलिक, चन्दर राणा आदि उपस्थित रहे।